रोहित शेट्टी निर्देशित और अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' में मुख्य भूमिका निभा चुके अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देते हुए लिखा, 'आ रही है पुलिस! सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी।' इसी के साथ उन्होंने फिल्म का नया प्रोमो भी जारी किया लेकिन टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को यह अजय की यह पोस्ट कुछ रास नहीं आई। कविता ने अजय को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अब हम पुलिस को न ही पसंद करते हैं और न ही उनपर भरोसा करते हैं सर।'
We dont like or believe the police anymore sir ... https://twitter.com/ajaydevgn/status/1231784208860729346 …
Ajay Devgn
✔@ajaydevgnAa Rahi Hai Police!
Sooryavanshi releasing worldwide on 24th March. #SooryavanshiOn24thMarch@akshaykumar @RanveerOfficial #KatrinaKaif #RohitShetty @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeofGoodFilms @PicturesPVR @TSeries
पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में लोकप्रिय हुईं कविता: कविता ने कमेंट में भले ही पुलिस से भरोसा उठने की बात कही हो लेकिन छोटे परदे पर उन्हें कामयाबी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल से ही मिली है। कविता ने शो एफआईआर में कड़क पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जिसका नाम चंद्रमुखी चौटाला था। ऐसे में कविता के कमेंट पर उनके कुछ फैन्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, हमें एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला के जैसी पुलिस की जरूरत है! जो अजीबोगरीब केस बेहतरीन तरीके से सुलझाती थी।
2001 में किया था डेब्यू: कविता ने साल 2001 में टीवी सीरियल 'कुटुंब' से करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' और 'पिया का घर' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। लेकिन उन्हें 2006 में आए कॉमेडी शो एफआईआर में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाकर पहचान मिली। 31 जुलाई 2006 को शुरू होकर 23 जनवरी 2015 तक यह शो चला। कविता ने 'एक हसीना थी', 'मुंबई कटिंग' और 'फिल्लम सिटी', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में काम किया है। 39 साल की कविता ने 2017 में अपने दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की थी।